कृषि मंत्री सचिन यादव खंडवा संसदीय क्षेत्र के विधानसभा भीकनगॉव के गांवों में सघन जनसंपर्क दौरा कर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अरूण यादव को प्रचंड वोटों से विजयी बनाने की अपील की । उन्होने किसानों से कहा कि जिन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो चुका है वहॉ पर किसानों की ऋण माफी के काम को फिर से गति दी जा रही है । चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद अब इन निर्वाचन क्षेत्रों के किसानों के खातों में ऋण माफी की रकम जमा करने की कार्यवाही की जा रही है । यादव ने कहा कि किसान भाजपा के बहकावे और दुष्प्रचार से भ्रमित नहीं होवें । लोकसभा चुनाव के बाद एक एक किसान का कर्जा माफ होगा। कांग्रेस की सरकार किसानों का कर्जा माफ करने के लिए वचनबद्ध है । उधर प्रत्याशी व मंत्रीजी के ज्येष्ठ भ्राता अरुण यादव ने भारतीय जनता पार्टी को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि पूर्ववर्तीय शिवराज सरकार के रहते प्रदेश में लगभग 29 हजार किसानों ने आत्महत्याएॅ की । जिसका जवाब आज तक भाजपा सरकार के मुखिया नहीं दे पाए । प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के विधानसभा चुनावों के पूर्व घोषित संकल्प को पूरा करते हुए प्रदेश के किसानों के 2 लाख रूपयों तक के कर्ज माफ किये । सत्ता संभालते ही आर्थिक रूप से बदहाल प्रदेश में न केवल कर्जमाफी की योजना को क्रियान्वित किया बल्कि लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता घोषित होने के पूर्व मात्र 2 महिनों में ही प्रदेश के 22 लाख 50 हजार किसानों को कर्जमुक्त कर दिया । यादव ने आगे कहा कि अफसोस है कि इस दस्तावेजी क्रियान्वयन को समूची भारतीय जनता पार्टी और स्थानीय भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चैहान पचा नहीं पा रहे हैं । किसानों के बीच जाकर भ्रम फैलाकर अनर्गल दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होने डालची, सेल्दा, दाभड़, नलवट, बलखड़, पिपरीखेड़ा, बाल्या, अतरसुम्बा आदि स्थानों पर सघन जनसम्पर्क करते हुए स्थानीय नेताओं और पार्टीजनों से भी सीधा संवाद किया । उन्होंने कहा कि गत संपन्न विधानसभा चुनावों में प्रदेश के जागरूक मतदाताओं ने 15 सालों की भ्रष्ट भारतीय जनता पार्टी सरकार की जड़ें उखाड़ फेंक कर कांग्रेस की सरकार को काबिज किया है। वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी खंडवा सहित देश की जनता पिछले 5 वर्षों से कार्यरत मोदी सरकार के झूठे वायदे , भ्रम फैलाने, बेरोजगारी, आंतरिक सुरक्षा, भ्रष्टाचार, नोटबंदी, जीएसटी जैसे गंभीर मुद्दों से प्रताड़ित है ,और वह मोदी सरकार को उखाड़ने का मन बना चुकी है । जब जनता हमारे साथ है तो पार्टीजनों का भी कर्तव्य है कि वे भी जनता की आवाज बनें और केन्द्र की जनविरोधी सरकार का प्रतिकार करने हेतु जारी महायज्ञ में अपनी आहुति दें ।
