National

भाजपा घोषणापत्र की तैयारियों में जुटी…घोषणापत्र समिति की बैठक संपन्न

नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव के एलान के बाद भाजपा घोषणापत्र की तैयारियों में जुट गई है। इस मसले पर घोषणापत्र समिति की एक बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की। इसे संकल्प पत्र समिति बैठक का नाम दिया गया है।भाजपा ने पहले ही ‘भारत के मन की बात, मोदी के साथ’ नाम से एक अभियान शुरू कर रखा है जिसके तहत देश भर में 10 करोड़ मतदाताओं से सुझाव इकट्ठे करने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि उन सुझावों को ध्यान में रखकर संकल्प पत्र को अंतिम रूप दिया जा सके। घोषणापत्र को लेकर एक बैठक हुई थी जिसमें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, घोषणापत्र समिति के सदस्य शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय आवास और शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप पुरी, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त, समेत कई भाजपा नेता शामिल रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply