News Travel & Tourism

भारत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किर्गिस्तान यात्रा के लिए पकिस्तान से हवाई मार्ग खोलने की अपील।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 और 14 जून को शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक जाएंगे। भारत ने रविवार को पाकिस्तान से अपील की है कि वह मोदी के किर्गिस्तान जाने के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दे। पाक के हवाई क्षेत्र से किर्गिस्तान जाने में करीब चार घंटे लगते हैं। अगर पाक ने यह अपील स्वीकार नहीं कि तो मोदी की इस यात्रा में करीब 8 घंटे का वक्त लग सकता है।

पाकिस्तान ने 27 मार्च को नई दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालंपुर के अलावा सभी जगहों के लिए हवाई क्षेत्र खोल दिए थे। और भारत के लिए भी दो मार्गों को खोला है। इसकी वजह से भारतीय विमानों को पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र से उड़ान भरना पड़ रहा है, जिसमें काफी ज्यादा समय लगता है।

पाक ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पिछली बिश्केक यात्रा के लिए हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की छूट दी थी। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके अगले दिन पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने कश्मीर में घुसपैठ की। इसके बाद से ही दोनों देशों ने एक-दूसरे के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply