भोपाल। न्यू मार्केट व्यापारी फुटकर व्यापारियों के बीच मामला गर्माने लगा है। अब फुटकर व्यापारी अदालत में गुहार लगाने की तैयारी कर रहे हैं। रविवार को भी न्यू मार्केट के फुटकर व्यापारियों को दुकानें नहीं लगाने दी गई। जिसको लेकर मामला तूल पकड़ने लगा है। फुटकर व्यापारियों का कहना है कि न सिर्फ गरीब व्यापारियों का रोजगार छीना जा रहा अपितु पथकर विक्रेता कानून का मजाक भी उड़ाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों पिंक पार्किंग के नाम पर फुटकर व्यापारियों को गणेश चबूतरे से हटा दिया गया था। इस बात का न्यू मार्केट फुटकर व्यापारीगणों ने विरोध किया था। इस संबंध में एक ज्ञापन भी नगर निगम कमिश्नर के नाम दिया गया था। जिसके बाद उन्हें कुछ शर्तों के साथ पिंक पार्किंग में चबूतरे पर दुकान लगाने की अनुमति मिल गई थी। इसके बाद काफी दिनों तक कोई विवाद की स्थिति नहीं बनी लेकिन बाद में व्यापारी संघ के विरोध के कारण फुटकर व्यापारियों को रविवार को यहां दुकानें नहीं लगाने दी गर्इं। इसको लेकर फुटकर व्यापारी अब नए सिरे से रणनीति बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। फुटकर व्यापारी शेख लतीफ ने बताया कि बीते 20-25 सालों से न्यू मार्केट चबूतरे पर जहां पिंक पार्किंग के साईड में रोज -सुबह जमीन पर कपड़ा बिछाकर अपना सामान रखकर व्यवसाय करते हैं और रात को अपना सामान उठाकर चले जाते हैं। किसी तरह का कोई कब्जा नहीं करते सिर्फ व्यवसाय करते हैं। इसके बाद भी हमें यहां व्यवसाय नहीं करने दिया जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे। सूत्रों की मानें तो अब फुटकर व्यापारीगण अपने अधिकार के लिए अदालत में जाने की तैयारी में हैें।