Bhopal

भोपाल:कलेक्टर और डीआईजी इरशाद वली ने ट्रेन को दिखाई झंडी

भोपाल। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर अजब नजारा था, यहां ट्रेन को गार्ड ने नहीं अपितु कलेक्टर ने झंडी दिखाकर और हरा सिंग्नल देकर रवाना किया। दरअसल मतदाता जागरुकता अभियान के तहत इंडियन रेलवे के सहयोग से आइकॉन्स के लिखित संदेशों से सुसज्जित ट्रेन केरला एक्सप्रेस आज रात भोपाल स्टेशन पर पहुंची थी। यहां पहले से ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.सुदाम खाडे और डीआईजी इरशाद वली मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. खाड़े ने यहां ट्रेन को फ्लैग आॅफ किया और गी्रन सिंग्नल दिखाकर प्लेटफार्म एक से रवाना किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस और रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे।
———-

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply