Bhopal Latest News Madhya Pradesh

भोपाल:कार्यकर्ताओं को भाजपा के दुष्प्रचार का जवाब देने तैयार कर रही कांग्रेस 

भोपाल। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अब भाजपा के दुष्प्रचार से निपटने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये प्रशिक्षित नेता न सिर्फ कांग्रेस की विचारधार का प्रसार-प्रसार करेंगे, अपितु बीते साठ सालों में कांग्रेस की उपलब्धियों को भी जनता के बीच ले जाएंगे।

ऐसी ही एक प्रशिक्षण कार्यक्रम होटल पलाश में आयोजित हुई थी। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के सिद्धांतों और इतिहास से अवगत कराया गया। वहीं बीते साठ सालों में कांग्रेस पार्टी की सरकारों द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा भी आंकड़ों के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला में दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी की ओर से किया गया था। जिसमें आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम ने प्रशिक्षण दिया। अलग-अलग सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में शहनबाज शेख, प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा और मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता तथा भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद मौजूद थे।

भेदभाव नहीं सिखाया

प्रशिक्षणकर्ता रजनीकांत कड ने बताया कि कांग्रेसी होने का मतलब मैं किसी जाति,धर्म, भेदभाव, खानपान, रहना, कौन सी कौम का हो हम उससे नफरत नहीं करेंगे। सेक्युलरिज्म का मतलब धर्म और धार्मिक, जाति लिंग, भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं, यदि हम किसी भी प्रकार के भेदभाव को मानते हैं तो हम कांग्रेसी नहीं। उन्होंने कहा कि संविधान में किसी को भी पहले दूसरे दर्ज का नागरिक नहीं माना है।

आंकड़ों से समझाई बात

प्रशिक्षण कर्ताओं ने भाजपा द्वारा किए गए जाने सवालों के जवाब और पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कामों को डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित कर आंकड़ों के साथ अपनी बात को कांग्रेस के प्रदेश भर से जमा हुए अल्पसंख्यक नेताओं के सामने प्रस्तुत किए।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply