भोपाल:देश में मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना जरूरी है। इसलिए सबसे पहले मतदान करें उसके बाद अपने रोजमर्रा के कामों में लग जाएं। ये संदेश रविवार को मतदाता जागरुकता रैली में शामिल कार और बाइक सवार महिलाओं ने दिए। उनकी कारों पर लिखे नारे ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ और ‘सजना सवरना चूल्हा चौका बाद में मतदान करेंगे 12 मई को साथ में ’ आमलोगों को आकर्षित कर रहे थे। रैली का शुभारंभ कलेक्टर डा.सुदाम खाड़े, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त बी विजय दत्ता एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित इस रैली में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र भोपाल महिला बाइकर क्लब की सदस्य थीं, जो ब्लैक ड्रेस में स्पोर्ट बाइक के साथ प्रतिनिधित्व कर रही थी। ये महिला बाइकर्स की संख्या तकरीबन 50 थीं, जो कि रैली में आगे-आगे चल रही थीं। उसके पीछे दो पहिया वाहन मोपेड और स्कूटी सवार महिला चालक थीं, जबकि तीसरी लाइन में सजी-धजी हर ब्रांड की कार चल रही थी। कारों को विशेष प्रकार के स्लोगन और आकर्षक रंग-बिरंगे तरीके से सजाया गया था। उन पर आकर्षक बैनर रखे हुए थे। सभी का एक ही संदेश था कि ‘सजना सवरना चूल्हा चौका बाद में मतदान करेंगे 12 मई को साथ में’।
सैंकड़ों वाहन हुए शामिल
कार्यालय जिलानिर्वाचन अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम भोपाल के तत्वाधान में महिला वोटरों को उत्साहित करने के लिए 20 किलोमीटर लंबी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें डेढ़ सौ कार और लगभग दो सौ दो पहिया वाहन शामिल हुए। रैली में सजी-धजी आकर्षक कारों और बाइक पर ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो ’ और ‘सजना सवरना चूल्हा चौका बाद में मतदान करेंगे 12 मई को साथ में’ जैसे जनमानस को प्रभावित करने वाले नारे लिखे हुए थे।
इन स्थानों से निकली रैली
कलेक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाते ही दो पहिया और चार पहिया वाहन दौड़ पड़े। यह रैली शिवाजी नगर, रोशनपुरा चौराहा, डिपो चौराहा, स्मार्ट रोड, पॉलिटेक्निक सेतु, वीआईपी रोड कर्बला, अहमदाबाद कोठी में वापस हुई। इसके बाद वीआईपी रोड, गौहर महल, कमला पार्क और पॉलिटेक्निक चौराहा से होती हुई मिंटो हाल पहुंचकर सम्पन्न हुई।
कलेक्टर ने दिलाई मतदान की शपथ
मतदान का संदेश देने निकली रैली का समापन यहां रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कलेक्टर डा.सुदाम खाड़े ने यहां सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई, इसके बाद आकर्षक स्लोगन पर बेस्ट कार सजावट पर पुरस्कार दिया। प्रतियोगिता में शामिल होनी वाली समस्त महिला प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इस मौके पर एडीएम सतीश कुमार एस, अपर आयुक्त कमल सोलंकी , उपायुक्त हरीश गुप्ता सहायक नोडल रीतेश शर्मा सहित अन्य शासकीय सेवक तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।