भोपाल:लोकसभा चुनाव शांतिपुर्ण तरीक़े से सम्पन्न कराने भोपाल जिले की सीमा पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंतर जिला नाका चैकिंग लगातार जारी है, जिसमें थानों का बल एवं रक्षित केंद्र के बल द्वारा संयुक्त रूप से संवेदनशीलता से वाहनों एवं संदिग्धों की सघन चैकिंग की जा रही है जिसमे बाहरी ज़िलों एवं राज्यों के वाहनों की विशेष रूप से चैकिंग की जा रही है।
अंतर जिला नाका फंदा टोल नाका, परवलिया थाना के सामने, सोहाया के आगे, विदिशा रोड, ग्राम जूनापानी, कलारा, ग्राम उनिदा, सूरजपुरा जोड़, पार्वती पुल मेगरा मशीन, बिलखो, नया बायपास, ग्राम गोल जोड़, रातीबड़ चौराहा, बिलखिरिया पेट्रोल पंप के सामने, 11 मील चौराहा, मिसरोद टोल नाका के पास बायपास, ग्राम हिनोतिया एवं BSF रोड समेत कुल 17 स्थानों पर नाकाबंदी कर व्यापक स्तर पर चैकिंग लगातार जारी है।
आज दिनांक 06 मई को थाना बजरिया एवं थाना ऐशबाग पुलिस द्वारा CRPF कम्पनी बंगरसिया के साथ विभिन्न क्षेत्रों संवेदनशील मतदान केंद्रों, वल्नरेबल इलाकों में पैदल फ़्लैग मार्च कर मतदाताओं से चर्चा की गई एवं उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया गया, ताकि सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके एवं महापर्व में शामिल होकर जागरूक नागरिक होने का फर्ज अदा कर सके।