भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निदेर्शों के अनुसार भोपाल जिले की मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी के जिला पंचायत भोपाल के प्रथम तल पर स्थापित मानीटरिंग कक्ष का बुधवार जनसम्पर्क आयुक्त पी. नरहरि एवं उप संचालक राजेश बैन ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए । आयुक्त श्री नरहरि ने नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना शर्मा तथा सदस्य सचिव आशीष शर्मा से अभी तक किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी प्राप्त कर किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद जनसम्पर्क आयुक्त श्री नरहरि ने सम्भागीय जनसम्पर्क कार्यालय,भोपाल का भी निरीक्षण किया ।
