7 लाख रूपये कीमती 11 दो पहिया वाहन बरामद, दो नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफतार।
भोपाल:उक्त निर्देशों के अनुपालन में एएसपी जोन-2 संजय साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी मिसरोद अनिल त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री संजीव चौकसे द्वारा गठित टीम को चैकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते हुये शातिर वाहन चोर गिरफतार कर करीब 7 लाख रूपये कीमती की 11 दो पहिया वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
घटना का विवरणः–
दिनांक 14.04.19 को 11 मील पर तैनात थाना मिसरोद के सउनि बहादुर सिंह पटेल की चैकिंग पार्टी को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग 11 मील पर चोरी के ईरादे से एकत्रित हुये है कि सूचना पर पार्टी गठित कर सूचना की तस्दीक किया जिसमें चार लोग चोरी की योजना बनाते हुये मिले जिनसे मोटर साईकिल की मास्टर चाबी एवं पेचकश जप्त कर अपराध क्रमांक 246/19 धारा 401 भादवि का कायम कर आरोपीगणों से पूछताछ किया जिन्होने थाना मिसरोद, पिपलानी, गोविन्दपुरा, एमपी नगर एवं मण्डीदीप क्षेत्रों से चोरी की गई 11 मोटर साईकिले चोरी करना स्वीकार किया जिनसे चोरी गई मोटर साईकिलें बरामद की गई, जिनकी कुल कीमत 7 लाख रूपये है।
गिरफतार आरोपियों के नामः-
1- रामेश्वर पिता सूर्यभान उम्र 19 साल निवासी मकान नंबर 25 मैदा मिल के सामने अर्जुन नगर थाना एमपी नगर भोपाल।
2- सौरभ कुशवाह पिता श्रवण कुमार उम्र 18 साल निवासी फेस-2 ब्लाक नंबर 3 एफ -7 जाटखेड़ी मिसरोद भोपाल एवं दो अन्य नाबालिग आरोपी है।