भोपाल: असमाजिक/अपराधिक तत्वो पर सतत निगाह रखने एवं उन पर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 03 श्री मनु व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हनुमानगंज संभाग श्री एस.पी.अहरवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री शिवपाल सिंह कुशवाह द्वारा गठित टीम को चोरी के लिए घूम रही महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस टीम को दिनांक 07.05.19 को सूचना प्राप्त हुई कि 04-05 बदमाश औरते जो अपने पास आलाजरर रखे हुए है घोडानक्कास के पास चैतन्य मार्केट की मोबाईल दुकानो में आज रात्रि को चोरी की घटना घटित करने योजना बना रही है, प्राप्त सूचना की तस्दीक एवं आवष्यक कार्यवाही वास्ते थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज द्वारा महिला उप निरीक्षक चंचल तिवारी के नेतृत्व वाली टीम का गठित की गई, जो मुताबिक सूचना बताऐ स्थान पर सुनियोजित तरीके से पहुॅची, जहॉ मुताबिक सूचना के 05 संदिग्ध महिलाऐ खडी दिखी, टीम की महिला कर्मचारी द्वारा द्वारा उक्त संदेही महिलाओ की बातो को सुना गया, सूचना पुष्टिप्रद पाई गई जाने पर उप निरीक्षक चंचल तिवारी द्वारा टीम का कुषल नेतृत्व करते हुए योजनाबद्व तरीके से उक्त महिलाओ को बामुष्किल घेराबंदी कर पकडा, महिलाओ से नाम पते की जानकारी ली जाने पर उक्त महिलाओ ने अपना नाम क्रमश: *01. शांती पति मोतीलाल अहिरवार उम्र 46 साल निवासी मरघट के पास छोला रोड भोपाल, 02. ज्योती पति रमेश मालवीय उम्र 49 साल निवासी अषोका गार्डन झुग्गी दशहरा मैदान भोपाल, 03. ललिता पति शोभाराम भलावी उम्र 35 साल निवासी आषोका गार्डन भोपाल, 04. छाया पति सोनू चौहान उम्र 22 साल निवासी दशहरा मैदान भोपाल, 05. कंचन उर्फ मुस्कान पति अजय सिंह यादव उम्र 25 साल निवासी दशहरा मैदान* भोपाल का होना बताया, महिला अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा तलाशी लेने पर उक्त महिलाओ के पास से नियोजित घटना को अंजाम देने एक लोहे की टामी, आरी, छेनी, सीटी व पेचकस जप्त हुये है, उक्त आरोपी महिलाओ के विरूद्ध थाना हनुमानगंज भोपाल में अप.क्रमांक 276/19 धारा 401 भादवि. का पंजीबद्ध किया गया है, गिरप्तार महलाओ से शहर में घटित घटनाओ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
थाना हनुमानगंज पुलिस की सक्रियता से महिला आरोपियो को नियोजित घटना के पूर्व ही पकडने एवं अप्रत्याषित घटना को रोकने में प्राप्त सफलता की सराहना आमजन व चैतन्य मार्केट के व्यवसाईयो द्वारा मुक्त कंठा से की गई है ।
सराहनीय भूमिका:-
वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हनुमानगंज श्री शिवपाल सिंह कुशवाह, उनि. चंचल तिवारी, उनि. प्रवीण ठाकरे, प्र.आर.2611 सुषमा देशमुख, आर.1481 पवित्रा गौर, आर.3336 पुष्पेन्द्र सिंह जादौन की मुख्य भूमिका रही है।