भोपाल। चुनाव में आप बिना किसी भय के निर्भय होकर मतदान कर सकें, ये विश्वास जगाने के उद्देश्य से शनिवार को पुराने और नए शहर के संवेदनशील हिस्सों में एक फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसका शुभारंभ डीआईजी इरशाद वली द्वारा सुबह लाल परेड मैदान से किया गया। फ्लैग मार्च में सीएसपी, एसडीओपी, आरआई, थाना प्रभारी और सीआरपीएफ, एसटीएफ, एसएएफ और यातायात समेत तकरीबन 3 सौ अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हुए।
फ़्लैग मार्च लाल परेड ग्राउंड से होते हुए लिली टॉकीज चौराहा, तलैया तिराहा, चार बत्ती चौराहा, मोती मस्जिद, ईमामी गेट, भोपाल टॉकीज चौराहा, थाना शाहजहानाबाद के सामने, तीन मोहरा, बजरिया तिराहा, इस्लामी गेट, सिंधी कॉलोनी चौराहा, डीआईजी बंगला चौराहा, जेपी नगर तिराहा, बेस्ट प्राइस एवं करोंद से वापस होते हुए जेपी नगर, छोला गणेश मंदिर, अग्रवाल धर्मशाला, समानांतर मार्ग, बस स्टैंड चौराहा, अल्पना तिराहा, संगम तिराहा होते होता हुआ थाना बजरिया पहुंचा। यहां से आगे बढ़ते हुए 80 फीट रोड, अशोका गार्डन परिहार चौराहा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर, चेतक ब्रिज, बोर्ड आॅफिस चौराहा, होते हुए 1250 चौराहा, अपैक्स बैंक तिराहा, टीटी क्रॉस, थाना चौराहा, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक, भारत माता चौराहा, पीएनटी चौराहा, मैनिट चौराहा, 10 नम्बर स्टॉप, गणेश मंदिर तिराहा, हबीबगंज स्टेशन के सामने, डीबी मॉल के सामने से होते हुए जेल पहाड़ी, कंट्रोल रूम तिराहा होते हुए वापस लाल परेड ग्राउंड पर पहुंचकर दोपहर में सम्पन्न हुआ।
मतदाताओं में सुरक्षा की भावना पैदा करना उद्देश्य
– फ़्लैग मार्च का उद्देश्य लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना एवं आमजन, मतदाताओं में सुरक्षा की भावना जगाने के साथ-साथ असामाजिक तत्वों में डर पैदा करना है। विगत दिनों से भोपाल पुलिस लगातार पैदल फ्लैग मार्च कर रही है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों संवेदनशील मतदान केंद्रों, वल्नरेबल इलाकों में मतदाताओं से चर्चा के उनमें सुरक्षा का भाव जाग्रत कर रही है, ताकि सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें।
ये वाहन हुए शामिल
फ़्लैग मार्च में एक पॉयलेट वाहन, एक एन्टी लैंडमाइंस व्हीकल, दो वज्र, एक रुद्र, आधा दर्जन बस, 35 अन्य पुलिस वाहन, वाहन(मोबाईल) एवं 10 अन्य वाहन समेत कुल 55 वाहनों में करीब 300 अधिकारी और पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
फ़्लैग मार्च को सफल बनाने में आरआई श्री विजय कुमार दुबे, सूबेदार सपना त्रिपाठी, सूबेदार रवि परिहार एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।