Bhopal

भोपाल:मतदाता निर्भिकता के साथ करें मतदान : कलेक्टर

कलेक्टर एवं डीआईजी ने किया वल्नरेबल व क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण

भोपाल। मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डा.सुदाम खाडे ने यह बात भोपाल उत्तर विधानसभा में स्थित बाजपेयी नगर मल्टी के मतदाताओं से कही। इस दौरान उनके साथ डीआईजी भोपाल इरशाद वली भी साथ थे। गुरुवार को ये अधिकारी भोपाल उत्तर विधानसभा में स्थित 21 क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे।
चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान की सुनिश्चितता के लिए निकले इन अधिकारियों ने क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों ने यहां आत्म विश्वास बढ़ाने के लिए मतदाताओं से विस्तृत चर्चा कर निर्भीकता के साथ नैतिक मतदान करने को प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने वहां निवासरत थर्ड जेंडर के मतदाताओं के ईपिक कार्ड बनाने को निर्देशित किया। उन्होंने आयुक्त खाद्य, सुरक्षा एवं नियंत्रक औषधि प्रशासन कार्यालय में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 45 से 55 (कुल ग्यारह) का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया। अधिकारीद्वय नयापुरा में रसूल अहमद सिद्धीकी कम्युनिटी हॉल स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 4 से 8 (कुल पांच) पहुंचे जहां उन्होंने महिला मतदाताओं से चर्चा की तथा अधिकारियों को पर्याप्त साफ सफाई के निर्देश दिए।

वल्नरेबल केन्द्र पर मतदाताओं से बातचीत

कलेक्टर एवं डीआईजी ने खानूगांव में शासकीय विद्यालय स्थित वल्नरेबल मतदान केन्द्र 11 से 15 का निरीक्षण किया और स्थानीय मतदाताओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानते हुए संबंधित अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एआरओ, सीएसपी, तहसीलदार, नगर निरीक्षक सहित अन्य शासकीय सेवक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply