Bhopal

भोपाल:विशेष पुलिस अधिकारियों का चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

भोपाल:लोकसभा चुनाव ड्यूटी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में विशेष पुलिस अधिकारियों(चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं ग्राम कोटवार) का आज प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसमें भोपाल जिले के सरकारी विभागों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं ग्राम कोटवारों को लोकसभा चुनाव चुनाव ड्यूटी हेतु प्रशिक्षित किया गया। उक्त कर्मचारियों एवं ग्राम कोटवारों को चुनाव ड्यूटी के दौरान विशेष पुलिस अधिकारियों के कर्तव्यों का निर्वहन करना है, जिन्हें चुनाव ड्यूटी आधारित फिल्म भी दिखाई गई। प्रशिक्षण में करीब 4 सौ कर्मचारियों/कोटवार ने भाग लिया।

एएसपी जोन 1 श्री अखिल पटेल द्वारा विशेष पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि चुनाव ड्यूटी चुनौतीपूर्ण एवं महत्वपूर्ण होती है इसलिए सभी कर्मचारी लगन व मुस्तैदी से चुनाव टीम व पुलिस स्टॉफ से आपसी तालमेल बनाकर डियूटी करेंगे।
मतदान के दौरान मतदाताओं से नम्रतापूर्वक व्यवहार करेंगे एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधिकारियों या पीठासीन अधिकारी को सूचित करेंगे।

इस अवसर पर डीएसपी लाईन श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, आरआई  विजय कुमार दुबे एवं उनकी टीम उपस्थित रही।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply