Bhopal Latest News

भोपाल:शहीद CRPF जवान को बेटी ने दी मुखाग्नि,

भोपाल। छत्तीसगढ़ के धमतरी में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए भोपाल के सीआरपीएफ जवान हरीशचंद्र पाल को आज अंतिम विदाई दी गई। बेटी मिष्ठी ने देश के लिए कुर्बान होने वाले पिता को मुखाग्नि दी।

जिसने भी इस तस्वीर को देखा उसका मन भर आया। इससे पहले जब फूलों से सजी गाड़ी में शहीद का पार्थिव देह घर पहुंचा तो पत्नी, बेटी और रिश्तेदारों का भी सब्र का बांध टूट पड़ा और उनकी आंखों से आंसू फूट पड़े।
हर कोई इस तस्वीर को देखकर गमगीन हो गया। पत्नी और बेटी की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। वो एकटक शहीद हरीश चंद्र को देख रहे थे।

आज सुबह से ही शहीद के घर के बाहर लोगों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर होते-होते तो यहां पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी।

अपने लाल को आखिरी सलाम देने के लिए हर उम्र के लिए लोग पहुंचे। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी हरीश चंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे। उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर फूल माला अर्पित की और दुख की इस घड़ी में परिवार का हौसला

वहीं महापौर कृष्णा गौर, सांसद आलोक संजर के अलावा भोपाल डीआईजी और सीआरपीएफ के कई आला अफसर मौजूद थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply