भोपाल। थाना हनुमानगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने मोटरसाईकिलें और एक्टिवा सहित आधा दर्जन दुपहिया वाहन बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान 25 मार्च को एक युवक संदिग्ध हालात में स्कूटर पर जाता हुआ दिखाई दिया। जिसे वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने रुकने के लिए कहा तो वह कबाड़खाने की तरफ भागा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम उवेश उर्फ उमर अली पिता मोहम्मद अजीज (21) निवासी आरिफ नगर बताया। जब उससे एक्टिवा के कागज मांगे तो वह पेश नहीं कर सका। पूछताछ में उसने बताया कि पिछले साल अपने एक साथी अब्दुल आमिर पिता अ.रज्जाक (19) निवासी अमन कालोनी के साथ मिलकर ये एक्टिवा गांधी मार्केट पिपलानी से चुराई थी। थाने लाकर पूछने पर आरोपियों ने अन्य वाहनों को थाना कोहेफिजा, पिपलानी, तलैया व टीटी नगर से चोरी करना स्वीकार किया। दोनों ही आरोपियों की निशानदेही पर 6 वाहन बरामद किए गए हैं।