भोपाल। संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने सीबीएसई विद्यालयों में एनसीआरटी के पाठ्य पुस्तकों के संचालन, किताब- कॉपी, बस्ता, यूनिफार्म एवं अन्य सामग्री के संबंध में सीबीएसई के मापदंडों का पालन कराने के लिए 10 सदस्यीय समिति गठित की है। यह समिति एक से 15 अप्रैल तक सभी स्कूलों में पहुंचकर जांच करेगी और 20 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट संभागायुक्त को सौंपेगी। संभागायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि टीम उक्त प्रावधानों के अलावा विद्यार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था, बस्ते का बोझ कम करने के निर्देशों और शिक्षा के अधिकार कानून के पालन की स्थिति की भी जांच करेगी।
कमेटी में इन्हें किया शामिल
संभागायुक्त श्रीमती श्रीवास्तव ने भोपाल जिले में संचालित सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों की मानीटरिंग कर नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त संचालक लोक शिक्षण के समन्वय में समिति गठित की है। कमेटी में उप संचालक कुलदीप सिंह यादव, टी.के.सक्सेना, सुधीर खाण्डेकर, जिला शिक्षा अधिकारी डी.के.शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक प्रभाकर श्रीवास्तव, सहायक संचालक महिला बाल विकास टी.एस.राघवेन्द्र, प्राचार्य सुधाकर पाराशर, संकुल प्राचार्य तथा प्राचार्या श्रीमती संध्या नम्बूद्री शामिल हैं।
20 को कमिश्नर को पेश होगी रिपोर्ट
समिति एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक भोपाल जिले के समस्त सीबीएसई स्कूलों की मानीटरिंग करने के पश्चात 20 अप्रैल को कमिश्नर के समक्ष विद्यालयवार रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। स्कूलों में एनसीआरटी बुक का संचालन, अनावश्यक रिफेन्स बुक्स का प्रचालन, शिक्षण सामग्री, यूनिफार्म आदि सामग्री के संबंध में, बस्ते का बोझ कम करने के लिए सीबीएसई के निर्देशों के पालन की स्थिति, विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए निर्देशों का पालन, सीबीएसई सम्बद्धता नियमों के अनुरूप संचालन तथा आर.टी.ई. का पालन की स्थिति की मानीटरिंग कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।