भोपाल। विगत दिवस केन्द्राध्यक्ष पर हमला करने के आरोप में एक शिक्षक, प्राइवेट स्कूल के संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिय गया है। इसके साथ ही संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देश पर एक विद्यालय की मान्यता निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुराड़ाकला के प्रभारी प्राचार्य गजराज सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं घटना में अशासकीय विशाल आदर्श हाईस्कूल नीलबड़ जिला सीहोर का हाथ पाए जाने पर इस विद्यालय में दर्ज विद्यार्थियों के अभिलेखों की जिला शिक्षा अधिकारी जिला सीहोर के माध्यम से जांच कराई गई। जिसमें यह भी पाया गया कि अशासकीय विशाल आदर्श हाईस्कूल नीलबड़ में 59 विद्यार्थी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अन्य जिलों से दर्ज हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं में सत्र 2017-18 की तुलना में सत्र 2018-19 में कक्षा 10वीं, 12वीं में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के निर्देशों की अवहेलना करते हुए कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में बहुत अधिक छात्रों को सीधे प्रवेश दिए गए। इन समस्त अनियमितताओं के संज्ञान में आने पर आयुक्त, भोपाल संभाग, भोपाल द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल संभाग भोपाल को निर्देश दिए। जिस पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल संभाग भोपाल ने मंगलवार को अशासकीय विशाल आदर्श हाईस्कूल नीलबड़, जिला सीहोर की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा घायल राजेश कुमार सिंह के उपचार का सम्पूर्ण खर्च वहन करने को आश्वस्त किया गया है।
–