Bhopal Love Jihad Case: मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए लव जिहाद के मामले में फिर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल, आरोपी साहिल ने सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर हिंदू लड़कियों को शिकार बनाया था. तो वहीं दूसरे…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- भोपाल लव जिहाद केस में नया खुलासा
- आरोपी ने हिंदू नाम से बनाया था फेक अकाउंट
- एसआईटी करेगी मामले की जांच
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए लड़कियों के साथ ज्यादती के मामले में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी साहिल ने सोशल मीडिया में अपनी असली पहचान छिपाया रखी थी. उसने हिंदू नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया था. फिर उस फेक प्रोफाइल से हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर उनको अपना शिकार बनाता था. फिर धीरे-धीरे उनसे नजदीकियां बढ़ाता था. मौके पाकर फिर लड़कियों से ज्यादती करता था.
गिरफ्तार किए गए अली ने मोबाइल से सभी डाटा डिलीट कर दिया था. अब अली के मोबाइल को डाटा रिकवर करने के लिए फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. अली ने फरहान से ही ब्लैकमेलिंग का तरीका सीखा था.
इंदौर आएगी SIT की टीम
बताया जा रहा है कि भोपाल लव जिहाद मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम जल्द इंदौर आ सकती है. इंदौर में आरोपी फरहान ने एक पीड़िता के साथ जबरदस्ती की थी. आरोपियों के अलावा उनके परिजनों की भूमिका की भी जांच की जाएगी. मालूम हो कि इस मामले से जुड़े एक आरोपी हामिद की मौत पहले ही हो चुकी है.
पीड़ितों के परिवार का चौंकाने वाला खुलासा
पीड़ितों के पिता ने न्यूज 18 को बताया कि आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ मासूम बच्चियों को अपने जाल में फंसाते थे. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी उनकी बड़ी बेटी के साथ टीआईटी कॉलेज में पढ़ता था. इस दौरान एक कॉलेज फंक्शन में उनकी छोटी बेटी भी गई थी, जहां आरोपी ने धोखे से उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया. इसके बाद आरोपी ने लगातार उसे बहला-फुसलाकर उसके अश्लील वीडियो बना लिए. फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें: खाना खाने बैठे थे हेड कांस्टेबल, सतना के जैतवारा थाने में घुस आया बदमाश, सीधे पुलिस पर चलाई गोली, हालत नाजुक
पीड़ित पिता ने आशंका जताई कि लोक लाज के डर से कई अन्य बच्चियां भी सामने नहीं आ रही है. उनकी जानकारी के अनुसार, करीब एक दर्जन मासूम लड़कियां इस आरोपी के जाल में फंस चुकी हैं. चौंकाने वाला खुलासा यह भी है कि आरोपी एक बार लड़कियों को अपने जाल में फंसाने के बाद उन पर धर्म परिवर्तन करने, बुर्का पहनने और मांस खाने का दबाव भी बनाता था.