Crime

भोपाल : दहेज लोभी ससुराल वालों ने नवविवाहिता को आग लगाकर उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

भोपाल। राजधानी भोपाल के तलैया थाना इलाके में बीती 14 फरवरी को एक नवविवाहिता की आग से जलने के कारण मौत हो गई थी। तलैया पुलिस ने घटना के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी थी। पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि नवविवाहिता को उसके दहेजलोभी ससुराल वालों ने आग के हवाले कर मौत के घाट उतारा था।

तलैया थाना पुलिस से जानकारी के अनुसार मामले की जांच के उपरांत कल बुधवार को दोषी पाए जाने पर आरोपी राहुल साहू, ओमवती साहू और करिशमा साहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 304बी, 3/4 दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने बीती 14 फरवरी की रात आयुषी साहू पति राहुल साहू उम्र 20 वर्ष, को दहेज के लालच में आग के हवाले कर दिया था। हादसे में आयुषी की मौत हो गई थी।पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद केन्द्रीय जेल भेजा गया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply