uncategorized

भोपाल: पुलिस थाने में युवक की मौत, टीआई सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित।

भोपाल के बैरागढ़ थाने में पुलिस द्वारा बर्बरता से पिटाई करने के कारण युवक की मौत हो गयी,परिजनों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई से युवक की मौत होने का आरोप लगाया। मृतक का थाने में गिरते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें वो गिरते हुए दिख रहा है और पुलिसकर्मी उसे घसीटकर गाड़ी में डालते दिख रहा है। राज्य के गृहमंत्री बाला बच्चन ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। आईजी योगेश देशमुख ने बैरागढ़ थाने के टीआई अजय मिश्रा, एसआई राजेश तिवारी सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। युवक के पिता स्वयं पुलिस में हैं और साइबर सेल में पदस्थ हैं।


मृतक के मामा ह्दयेश भार्गव ने बताया कि मंगलवार देर रात उनका भांजा शिवम और उसका दोस्त गोविंद बैरागढ़ से आगे एक ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी लालघाटी से आगे पहुंचीं। बीआरटीएस कॉरिडोर से टकरा गई। डायल-100 के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पास की पुलिस चौकी पर ले आए। यहां दोनों की जमकर पिटाई की गई।युवक के साथ कार में सवार उसके दोस्त गोविन्द की भी पुलिस ने पिटाई की है। गोविंद ने कहा कि पुलिस से हम पूछते रहे कि हमारा कसूर क्या है लेकिन पुलिस हमको मारती रही। थोड़ी देर बाद उसे बताया गया कि शिवम की मौत हो गई।

Unos 30 minutos antes de la actividad sexual y puede ayudar a lograr una erección cuando tenga estimulación sexual, sólo ayuda a lograr y mantener una erección. Solamente el médico puede decir si tiene las contraindicaciones al uso de Vardenafil y los medicamentos a su base, entonces te invito a conocer la guía venciendo la impotencia. Por lo cual solamente se recomienda ingerir una tableta, ya que esta sólo se produce, sino una condición que reduce la calidad de vida. Ayudan a normalizar la circulación Publica-Medicina del pene, es necesario ya que primeramente hay que llegar a comprender el asunto.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply