Bhopal

भोपाल: भाजपा के पूर्व विधायक जितेंद्र डागा ने थामा कांग्रेस का हाथ

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधायक जितेंद्र डागा ने रविवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। बताया जा रहा है कि वे पार्टी में लगातार अपनी उपेक्षा से नाराज हो गए थे। उन्हें भोपाल के हुजूर में नरेश झानचंदानी के साथ जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद हैं। फिलहाल वे भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। पूर्व विधायक का कांग्रेस में शामिल होना भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि केंद्र सरकार किसान की फसल समर्थन मूल्य पर पूरी नहीं खरीदेगी। उन्होंने कहा कि भाखानि को आदेश दिए गए हैं कि पीडीएस की जरूरत के लायक ही गेहूं खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक मोदी, शाह, इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply