National Travel & Tourism

भोपाल में अमरनाथ यात्रा के लिए रवानगी 26 जुलाई से,1 जून से प्रारम्भ होगी पवित्र यात्रा।,किराये में मामूली बढ़ोतरी।

भोपाल: अमरनाथ यात्रा के लिए जाने का सिलसिला 26 जून से शुरू होगा, वही यात्रा एक जुलाई से प्रारंभ होकर 15 अगस्त तक चलेगी।दूसरी ओर इस बार अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा मार्ग पर यात्रियों के ठहरने के लिए बनाए गए हट्स का किराया प्रति व्यक्ति 300 से बढ़ाकर 375 रुपए कर दिया गया है।

बोर्ड ने इसके पहले रजिस्ट्रेशन शुल्क प्रति व्यक्ति 50 से बढ़ाकर 100 रुपए किया था। इसी तरह पालकी व खच्चर के किराए में भी बढ़ोतरी कर दी थी। कुल मिलाकर इस बार यात्रा गत वर्षों की अपेक्षा महंगी हो गई है।

बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी उमंग नरुला ने हट्स का किराया बढ़ने की जानकारी दी है। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि बोर्ड ने इस बार बालटाल मार्ग पर 60 और पहलगाम मार्ग पर करीब 20 हट्स बनाए हैं।

इनमें बने कमरों में चार-चार लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। भटेजा ने बताया कि उनके मंडल का पहला जत्था मालवा एक्सप्रेस से रवाना होगा। इसमें करीब 80 लोग रहेंगे। इसके बाद 27 जून से 9 जुलाई तक 5 जत्थे रवाना होंगे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply