अग्रसर इंडिया भोपाल डेस्क
भोपाल, 24 अप्रैल: वाह! भोपाल के बच्चों के लिए तो लॉटरी लग गई! सेज ग्रुप ने शहर में एक ऐसा धांसू लैब खोला है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे – ‘काश हमारे स्कूल में भी ऐसा होता!’ इस लैब का नाम है ‘होमी लैब’ और ये कोई मामूली लैब नहीं है, बल्कि यहां बच्चे सीधे रोबोट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से दोस्ती करेंगे!
अरे, चौकिए मत! ये सच है! सेज इंटरनेशनल स्कूल, कोलार में ये कमाल का लैब खुला है और इसका उद्घाटन खुद सेज ग्रुप के बड़े साहब, इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने किया है। इस मौके पर और भी कई बड़े लोग मौजूद थे।
अब आप सोच रहे होंगे कि इस ‘होमी लैब’ में ऐसा क्या खास है? तो सुनिए! ये लैब हमारे भूतपूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के सपनों से इंस्पायर है। यहां बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं मिलेगा, बल्कि वो खुद अपनी आंखों से देखेंगे और हाथों से करेंगे!
इस लैब में रोबोटिक्स, AI, एस्ट्रोनॉमी (अंतरिक्ष विज्ञान), बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट्स के एकदम लेटेस्ट मशीनें और टूल्स हैं। बच्चे यहां एक्सपेरिमेंट करके सीखेंगे और नए-नए आइडियाज आजमाएंगे।
उद्घाटन के टाइम इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने कहा कि डॉ. कलाम चाहते थे कि हमारे देश के बच्चे खूब तरक्की करें और साइंस में आगे बढ़ें। ‘होमी लैब’ उसी सपने को पूरा करने की एक छोटी सी कोशिश है।
सेज ग्रुप की साक्षी अग्रवाल बंसल ने ये भी बताया कि ये लैब बच्चों को दुनिया भर में साइंस में क्या नया हो रहा है, ये जानने में मदद करेगा और वो अपने करियर के बारे में अच्छे फैसले ले पाएंगे।
मतलब ये ‘होमी लैब’ सिर्फ एक लैब नहीं है, ये तो बच्चों के लिए एक ऐसा मंच है जो उन्हें आने वाले कल के लिए एकदम तैयार कर देगा! तो भोपाल के बच्चों, अब तो तुम भी बनोगे साइंटिस्ट! है ना कमाल की बात?