भोपाल : हाकी कप में दो मैच खेले गये
पहले मैच में जवाहरलाल नेहरू ने भारती कन्स्ट्रक्शन को 3-1 से पराजित कर अगले दोर में प्रवेश किया । पहला क्वाटर गोल रहित रहा दूसरे क्वाटर में जवाहरलाल नेहरू की ओर से खेल के 11 वे मिनट में जर्सि नम्बर 8 आफ़ताब खान ने शानदार फील्ड गोल किया ।भारती कन्स्ट्रक्शन की ओर से हरीश ने खेल के 15 वे मिनट में फील्ड गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया । जवाहर लाल नेहरू की ओर से खेल के 23 वे और 25 ,वे मिनट में जर्सी नम्बर 10 अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी अल्तमश ने लगातार दो गोल कर अपनी टीम को 3-1 से जीत दिला दी।
आज का दूसरा मैच बहुत ही संघर्ष पूर्ण ओर कशमकश वाला रहा । गोल्डन रियल एस्टेट ओर भोपाल ड्रेगन की टीमों के मध्य संघर्ष पूर्ण मुक़ाबला खेला गया गोल्डन रियल एस्टेट ने पहले क्वाटर में खेल के 11 वे मिनट में अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी जर्सी नम्बर 11 मोहम्मद उमर ने शानदार फार्म जारी रखते हुए शानदार फील्ड गोल किया खेल के 8 वे मिनट में जर्सी नम्बर 17 सद्दाम ने टीम के लिए दूसरा गोल किया ।दो गोल से पिछड़ने के बाद भोपाल ड्रेगन के कोच शादाब खान ने रणनीति चेन्ज की परिणाम स्वरूप जर्सी नम्बर 10 मूनिस कुरेशी ने शानदार गोल कर मैच में अपनी टीम की वापिसी करा दी ।इधर गोल्डन रियल एस्टेट की टीम ने रक्षात्मक खेलना शूरू किया जो घातक सिद्ध हुआ खेल की अन्तिम मिनट में भोपाल ड्रेगन के जर्सी नम्बर 11 अक्षय ने एकल प्रयास से गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया ।
आज के मैचों में संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग डाक्टर एस०एल० थाऊसैन ओर फिल्म जगत के प्रसिद्ध कलाकार राजीव वर्मा का परिचय आयोजन समिति के अध्यक्ष शकील अहमद कुरेशी ओर सचिव ओलम्पियन समीर दाद ओर टूर्नामेंट डायरेक्टर फ़हीम मोहोम्मद खान ने कराया ।
इस अवसर पर आयोजन समिति के जावेद खान , आबिद मोहम्मद ख़ान , मुईनुद्दीन कुरेशी ,मोहोम्मद आरिफ़ उपस्थित थे ।
पहले मैच के प्लेयर आफ़ दी मैच अलिशान तथा दूसरे मैच में अक्षय को दिया गया ।