छतरपुर। मडोर गांव में पहाड़ पर बने सिद्ध बाबा मंदिर पर दर्शन करने आए एक युवक की दो बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक पत्नी के साथ मंदिर आया था। घटना के बाद से पत्नी गायब है। जानकारी के अनुसार चिरगांव में रहने वाला सुनील कुशवाहा अपनी पत्नी के साथ बाइक से मंदिर में दर्शन करने आया था। वह मंदिर से वापस लौट रहा था, तभी दो लोग बाइक से पहुंचे और सिर पर गोली मार दी। युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके से एक 32 बोर का जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया
