Breaking news Madhya Pradesh

मतदाता को जागरुक करने के उद्देश्य मुख्य मार्गो से निकाली रैली

खंडवा ! निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को बीड मे भी मतदाताओ को मतदान करने के उद्देश्य व अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे ,जो कि उसका अपना अधिकार है! मतदाताओं को जागरुक करने के लिए महिला पुरुष युवाओं छात्र छात्राओं ने की रैली निकाल गांधी चौक पर एकञ होकर सभी ने मतदान करने शपथ भी ली ! जिसमे कि न्यू मॉडन शिशुबाल मंदिर बीड़ के छात्र छात्राएं मौजूद थे! इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार विनोद पौराणिक, चौकी प्रभारी ममता वासकले प्रधान आरक्षक अजय चंद्रयान, सरपंच बालकृष्ण अग्रवाल ,जनपद सदस्य आशीष चौरे,अनिल गुप्ता , सरकारी समिति अध्यक्ष रोमी सलुजा, सदीप सोनी, अरुण गुप्ता, मनोज जैन, गुडडु गुप्ता, सहित राजनीतिक दलो के पदाधिकारी गणमान्य, आमजन महिलाए पुरुष छात्र-छात्राएं मौजूद थी!

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply