12 मई मदर्स डे के दिन सभी स्टार्स का अपनी माओं के लिए प्रेम छलका। कुछ झलकियां हमारे सेलिब्रिटीज की इंस्टाग्राम अकाउंट पर की गयी मदर्स डे स्पेशल पोस्ट्स की।
जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां श्रीदेवी के साथ अपने बचपन का फोटो पोस्ट करा।
श्रद्धा कपूर ने अपनी माँ शिवांगी कोल्हापुरी को सम्बोधित करते हुए पोस्ट करा मेरी माँ,मेरी ज़िन्दगी, मेरा सबकुछ।
वही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने अपनी माँ के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा हैप्पी मदर्स डे मुम्मा,में हूँ क्यों की आप हैं।
करीना कपूर खान ने अपनी माता बबिता कपूर के साथ फोटो पोस्ट कर उन्हें मदर्स डे की बधाई दी।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी माँ का फोटो शेयर कर के उन्हें मदर्स डे की शुभकामनाये दी।
सारा अली खान ने भावुक अंदाज़ में अपनी माता अमृता सिंह को मदर्स डे की बधाई देते हुए लिखा के में दुआ करती हूँ के आपकी पर्सनॅलिटी का 10 प्रतिशत भी खुद में शामिल कर पाऊं।
वरुण धवन ने अपनी मासी के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा के अपनी मासी के साथ मेरा बचपन का फोटो है क्यों की मासी माँ जैसी होती हैं।
सोनम कपूर आहूजा ने अपनी माँ सुनीता कपूर के साथ फोटो पोस्ट कर उन्हें मदर्स डे की बधाई दी।
आमिर खान ने भी अपनी अम्मी के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा अम्मी और मैं। दुनिया की सबसे बेस्ट माँ।
डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी माता के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा माँ सुपर हीरोज होती हैं।