MP Polictics

मध्यप्रदेश कांग्रेस कोर समिति की बैठक आज, लोकसभा चुनाव में घटे वोट शेयर और मंत्रियों की नाराज़गी पर चर्चा होगी।

मध्यप्रदेश : विधानसभा में जीत हासिल करने के बाद लोकसभा चुनाव में करारी हार और वोट शेयर में आयी भारी गिरावट के कारणों की समीक्षा के लिए शनिवार को कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है। बैठक मुख्यमंत्री निवास में शाम सात बजे होगी। मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल रहेंगे ।

कांग्रेस कोर कमेटी में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के चार महीने बाद ही लोकसभा चुनाव में हार पर समीक्षा के साथ भाजपा द्वारा अल्पमत सरकार का जो प्रचार किया जा रहा है उससे निपटने की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा। भाजपा द्वारा सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों की सूचनाओं के आधार पर असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों व सहयोग दल व निर्दलीय विधायकों को किस तरह अपने साथ रखा जाए, इस पर भी विचार किए जाने के संकेत हैं।

कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में कमलनाथ व सिंधिया के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी, बाला बच्चन, रामनिवास रावत व सुरेंद्र चौधरी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव व कांतिलाल भूरिया, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा व राजमणि पटेल, अजय सिंह, एआईसीसी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, एआईसीसी के सचिव व प्रदेश प्रभारी संजय कपूर व सुधांशु त्रिपाठी, पीसीसी के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर व प्रशासन प्रभारी महामंत्री राजीव सिंह मौजूद रहेंगे।

बता दें की कोर कमेटी के सदस्यों में सिंधिया, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, भूरिया, तन्खा, अजय सिंह, रामनिवास रावत और चौधरी जैसे वे नेता भी जो हाल ही में विधानसभा और लोकसभा चुनाव हारे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply