मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रदुम्न सिंह ने भाजपा पर कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। प्रदुम्न सिंह ने कहा कि भाजपा विधायकों को 50 करोड़ रुपए का ऑफर दे रही है। लेकिन हमारा कोई साथी बिकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा बीजेपी कांग्रेस विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त की कोशिश में है। वो एक-एक विधायक को 25 करोड़ रुपए का ऑफर दे रही है। मना करने पर वो 50 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार है। लेकिन हमारा कोई साथी बिकने वाला नहीं है।
प्रदुम्न सिंह ने ये भी कहा कि व्यापम, ई-टेंडरिग सहित कई घोटालों में बीजेपी नेताओं के गले नपने वाले हैं, इससे डर से बीजेपी अब सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। इससे सोमवार को नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने गवर्नर को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कमलनाथ सरकार से बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा का सत्र बुलाने का आग्रह किया था।