Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में शिव मंदिरों में उमड़ रहे भक्त

जबलपुर सहित अंचल के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में पहुंचे भक्तों में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है।

जबलपुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरों में सोमवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी है। जबलपुर सहित अंचल के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में पहुंचे भक्तों में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है।
दमोह : जागेश्वर नाथ धाम बांदकुपर में भगवान शिव के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे हैं।

नरसिंहपुर : महाशविरात्रि पर शिवालयों में हुआ शिवाष्टक का पाठ, हर-हर महादेव और जय भोलेनाथ से गूंज रहे मंदिर।

शहडोल : विराट मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजन करने पहुंचे।

सिवनी : सोमवार को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर सहित जिले भर के देवालयों में भगवान शिव का पूजन अभिषेक करने श्रद्धालु सुबह से पहुंच रहे हैं। नगर के सिद्धपीठ मठ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना की, शाम को मंदिर से भगवान शिव बारात भी निकाली जाएगी जो आकर्षण का केंद्र रहेगी।

रीवा : महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात निकाली गई।

बालाघाट : मृत्यंजय घाट में स्थित शिव मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु। लांजी स्थित कोटेश्वर महादेव में पूजा के लिए रही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply