छठे चरण के लिए 12 मई को मतदान किया जाना है, और चुनाव प्रचार थम गया है वहीं सातवें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार आज से शुरू हो गया है. सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने अपने स्टार प्रचारकों को आखिरी चरण में मतदाताओं को रिझाने के लिए मैदान में उतार दिया है.19 मई को सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. बीजेपी जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भरोसे है. वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश में सुजलपुर, धार और खरगोन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे
