नरसिंहपुर. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को है. इस दिन 6 लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा के लिए वोट डाले जाएंगे. लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा की पूर्व कांग्रेस विधायक साधना स्थापक भाजपा में शामिल हो गई है.
आज होशंगाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राव उदयप्रताप सिंह की नामांकन रैली के दौरान पूर्व कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हुईं.
उनके साथ ही पूर्व जनपद अध्य़क्ष शशिकांत पटेल ने भी भाजपा की सदस्यता ली है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और भाजपा नेता राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी भी मौजूद थे.