होशंगाबाद। सीमा पर चल रहे तनाव का असर प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में चल रहे महाशिवरात्रि मेले पर पड़ा है। पचमढ़ी में पुलिस की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। यहां सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों की नजर बनी हुई है।
पुलिस मुख्यालय से 100 पुलिस जवानों को पचमढ़ी मेले में तैनात किया गया है। मेले में अब तक जिला पुलिस के बल के 100 जवान व 120 वालिंटियर्स तैनात थे। सोमवार को महाशिवरात्रि के दौरान सुरक्षा में 320 जवानों को पूरे पचमढ़ी में अलग-अलग स्थानों पर तैनात कर दिया गया है।
वहीं, आर्मी शिक्षा कोर (एआईसी) के आला अधिकारियों से होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक एमएल छारी ने पचमढ़ी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की है। छारी के मुताबिक, पचमढ़ी में महाशिवरात्रि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कि सी तरह की दिक्कत ना हो इसके चलते सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ करेंगे दौरा
जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पीसी थिमैया पांच मार्च को शाम चार बजे भोपाल से पचमढ़ी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा छह मार्च को दोपहर 2.30 बजे पचमढ़ी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। उनकी अगवानी एसीई के अधिकारी करेंगे। बताया जा रहा है कि सेना के अधिकारी के कु छ गंभीर विषयों पर चर्चा करेंगे।
एक लाख से अधिक श्रद्धालु आएंगे
पचमढ़ी के चौरागढ़ स्थित महादेव मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही हैं। मप्र के विभिन्न् इलाकों के साथ ही गुजरात, महराष्ट्र के भी श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब दो दर्जन स्थानों पर पुलिस ने चेकिंग पाइंट बनाए हैं। इन चेकिंग पाइंट पर महादेव मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की जांच की जा रही है।
पीएचक्यू से बल मिला
महाशिवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कि ए गए हैं। पुलिस मुख्यालय से सौ जवानों का अतिरिक्त बल भी भेजा गया है जिसे जरुरत के मुताबिक पचमढ़ी में तैनात कर दिया गया है। आर्मी शिक्षा कोर के वरिष्ठ अधिकारियों से भी कु छ विषयों पर चर्चा हुई है। पूरी पचमढ़ी में पुलिस जवान अलग-अलग स्थानों पर तैनात कर दिए गए हैं। हमारी पूरी नजर मेला स्थल के साथ-साथ आसपास के इलाकों पर बनी हुई है।