मुंबई। बीसीसीआई ने आईपीएल 2019 के दौरान होने वाले महिला टी20 चैलेंज टूर्नामेंट के लिए टीमों की घोषणा कर दी। इन टीमों में भारत की वर्तमान और युवा खिलाड़ियों के अलावा दुनियाभर की प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इन टीमों में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश की खिलाड़ियों को जगह दी गई हैं।
टीमें – सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिल, अरुंधति रेड्डी, चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ली ताहुहू (न्यूजीलैंड), मानसी जोशी, नताली स्किवर (इंग्लैंड), पूनम यादव, प्रिया पूनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), तान्या भाटिया। कोच : डब्ल्यूवी रमन।
ट्रेलब्लैजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फुलमाली, दयालान हेमलता, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, जेसिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर कल्पना, राजेश्वरी गायकवाड, शकिरा सेल्मन (वेस्टइंडीज), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)। कोच : बिजू जॉर्ज।
वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), एमिलिया केर (न्यूजीलैंड), डेनियल वैट (इंग्लैंड), देविका वैद्य, एकता बिष्ठ, हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), जहाआंरा आलम (बांग्लादेश), कोमल झांझड, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, सुष्मा वर्मा, सुश्री दिब्यदर्शिनी, वेदा कृष्णमूर्ति। कोच : ममता माबेन।
