Sports

महेंद्र सिंह धोनी तुरुप का इक्का साबित होंगे विश्व कप में : रवि शास्त्री।

क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए भारतीय दल कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की अनुगवायी में इंग्लैंड रवाना हो चूका है। इससे पहले प्रेस वार्ता में कोहली ने टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई, वही कोच रवि शास्त्री ने कहा की महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका अहम् रहेगी।
शास्त्री ने इ भी कहा के ऐसी कई मौके आये हैं जब धोनी ने विरोधी टीम के हाथों से जीत छीनी है, और उनके फिनिशर वाले रोले को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता, गौरतलब है की हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल के कई मुक़ाबलों में धोनी ने टीम की हार को रोमांचक जीत में बदला था।
साथ ही साथ धोनी अभी भी स्टंप्स के पीछे सबसे तेज़ हैं , और उनकी डीआरएस लेने की क़ाबिलियत अतुलनीय है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply