Latest News Madhya Pradesh

माफी नही तो वोट नही भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी नंदकुमारसिंह चौहान की टिप्पणी, महिलाओं में आक्रोश

रोमी सलुजा

खंडवा!! भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी नंदकुमारसिंह चौहान की बेशर्म टिप्पणी ’’ऐसी मशीन लायेगे कि इधर से आदमी डालेगें उधर से बाई निकलेगी’’ को लेकर समुचे लोकसभा क्षेत्र की महिलाओं मे आक्रोष व्याप्त है । इसको लेकर नद कुमार चौहान के खिलाफ महिलाओं ने चुनाव आयोग को भी शिकायत की है ,और आनलाईन चुडिया भी उनके निवास पर भेजी है खण्डवा की पूर्व महापौर और सामाजिक कार्यकर्ता अणिमा उबेजा ने चौहान की इस बेशर्म टिप्पणी को नारी जाति का अपमान बताया है । उन्होने बताया कि चौहान की इस अमर्यादित और असंसदीय टिप्पणी से समूचे निमाड अंचल की महिलाओं में रोष है । चौहान को अपनी टिप्पणी को लेकर महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए । यदि वे माफी नहीं मागते है तो उन्हें महिलाओं के वोट पाने का भी अधिकारी नहीं है ।

राजपूत समाज की सामाजिक कार्यकर्ता और लायनेस क्लब खंडवा की पूर्व अध्यक्ष अनुराधा देवडा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा प्रत्याशी नंदकुमारसिंह चौहान की इस टिप्पणी की कडे शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि उन्होनें ऐसा कृत्य किया है ,कि वे माफी के भी हकदार नहीं है । क्योकि वे एक परिपक्व उम्रदराज राजनेता है । उनके मुख से ऐसी अशोभनीय टिप्पणी अच्छी नहीं लगती । देवडा ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की महिलाऐ एक अभियान चलाकर महिला मतदाताओं से अव्हान करेगी की वे ऐसे असभ्य और अमर्यादित इंसान को अपना अमूल्य वोट नहीं दे

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की आईटी सेल की पूर्व अध्यक्ष विभा बिन्दु डांगोर ने भाजपा प्रत्याशी नंदकुमारसिंह चौहान के इस अमर्यादित बढबोलेपन की कडे शब्दों में भर्त्सना की है । उन्होने कहा कि लोकसभा क्षेत्र खण्डवा की महिलाओं ने सुनिष्बचित किया है ,कि चौहान अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगे । इसके लिए माफी मांगो नंदू भैया अभियान चलाया जायेगा । जिला महिला कांग्रेस कमेटी एवं खरगोन जिला पंचायत की सदस्य अहिल्या भालेराव ने चुनाव आयोग से मांग की है, कि अमर्यादित भाषा का उपयोग करने वाले ऐसे निर्लज्ज जनप्रतिनिधि के चुनाव लडने पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए । भालेराव ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान चौहान के अपने क्षेत्र में आने पर महिलाये उनका घेराव करे और माफी मांगने को विवश करेगे ।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply