भोपाल। वसीम रिजवी द्वारा निर्मित फिल्म ‘राम की जन्भूमि’ सांप्रदायिक झगडे पैदा कर सकती है। ये आशंका जताई है, आॅल इंडिया उलेमा बोर्ड के एक प्रतिनिधि मंडल ने, जो शुक्रवार को भारतीय मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे थे।
ज्ञापन में उन्होंने चुनाव आयुक्त का ध्यान आकर्षित् करते हुए बताया कि चुनाव आयोग ने 12 मार्च को आचारसहिंता लागू हो चुकी है। उसके पहले अनुच्छेद मे यह बताया है की इसको सांप्रदायिक झगड़ों, भ्रष्ट आचरण से बचने के लिए बनाया गया है, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जा सके, लेकिन वसीम रिजवी द्वारा लिखी और बनाई गई फिल्म ‘राम की जन्भूमि’ सांप्रदायिक झगडे पैदा कर सकती है। आचारसहिंता का हवाला देते हुए ज्ञापन में बताया गया कि आचार संहिता के दौरान कोई भी ऐसी गतिविधि बिलकुल न की जाए जो विभिन्न जातियों और धार्मिक और भाषायी समुदायों के बीच विघमान मतभेदों को बढ़ाये या घृणा की भावना या तनाव उत्पन्न करे। मत प्राप्त करने के लिए जातीय या सांप्रदायिक भावनाओ की दुहाई नहीं दी जानी चाहिए, मस्जिदों, गिरजाघरों, मंदिरों या पूजा के अन्य स्थानों का निर्वाचन प्रचार के लिए मंच के रूप मे उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ का प्रोमो जो निमार्ता ‘वसीम रिजवी’ ने रिलीज किया है। जिसमें यह नजर आता है की वो विभिन्न समुदायों के बीच सांप्रदायिक भावनाओ, धार्मिक मतभेदों और घ्रणा को पैदा करना चाहते हैं। मिसाल के तौर पर फिल्म मे ‘राम जन्मभूमि’ के मुद्दे से हटकर ‘तीन तलाक’ और ‘हलाला’ को भी शामिल किया गया हैे। यह विषय भारत के मुस्लिम समाज के लिए अति संवेदनशील और विवादस्पद है पहले भी इन धार्मिक मामलों मे दखल अंदाजी के विरोध मे कई प्रदर्शन हो चुके हैं। फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ के प्रोमो के रिलीज के बाद प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
प्रतिनिधि मंडल का यह भी कहना था कि ऐसा महसूस होता है की यह फिल्म एक साजिश है जो देश के सौहाद्रपूर्ण वातावरण को बर्बाद करना चाहती हैे। यह आचारसहिंता की आत्मा को भी आघात पहुंचाना चाहती है जिससे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए बनाया गया है।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे ये लोग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे इस प्रतिनिधि मंडल में आॅल इंडिया उलमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष काजी अनस अली नदवी, उपाध्यक्ष नूरूल्लाह यूसुफ जई, ज्वार्इंट सेक्रेट्री सैफ उर रहमान आगा और जिला अध्यक्ष गाजी अब्दुल समद भोपाल शामिल थे।