Madhya Pradesh

मिशन 100 करोड़ वृक्ष द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित पार्क मे भीषण गर्मी से बेहाल पक्षियों के संरक्षण के लिऐ दाना,पानी के पात्रों को वृक्षों पर उचित स्थान पर लगवाया

अंकुश विश्वकर्मा 

हरदा। बैसे तो मानवता का कोई धर्म नही होता है परन्तु मनुष्य होने के नाते भावनात्मकरुप से सभी जीवजंतु, पंछियो के लिऐ हमारा स्नेह मनुष्य की बुद्धिमता का परिचय देता है वर्तमान मे जहां एक ओर स्वार्थी दुनिया का निर्माण हो रहा है बहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी की धमक से पहले मनुष्य के मूक पंक्षियो दाना,पानी के लिऐ किऐ जा रहे प्रयास निश्चित ही इंसानियत का पैगाम लिखते हैं उक्त विचार मिशन 100 करोड़ वृक्ष जिला हरदा की सोशल मीडिया प्रभारी अदिति गुरु द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित पार्क मे भीषण गर्मी से बेहाल पक्षियों के संरक्षण के लिऐ दाना,पानी के पात्रों को वृक्षों पर उचित स्थान पर लगवाते हुऐ कहै।इस अवसर पर रेखा विश्नोई,रश्मि बंसल,बरखा सोनी,कीर्ति गुहा,सरिता पालीवाल,शांति जैसानी,बंटी गुहा सचिन सिंहारे,पंकज शुक्ला , समृद्धि अपार्टमेंट से उपस्थित अदित,भूमि,आर्या,श्रेया,डॉली,गरिमा,आरव,जिया,समृद्धि,प्रणय,सारांश,हार्दिक,वेदिका एवं गली नम्बर 5 से उपस्थित हर्ष,पलक,युवराज,दिव्यांस,वरुण,सुमित की प्रशंसा की ओर कहा कि आज बच्चों ने मेहनत,ओर लगन से पक्षियों के लिए अनुपयोगी बॉटलो से पात्र बनाऐ है यह कार्य समाज को नई दिशा देगा जिससे गर्मियों के दौरान पेडो़ं पर निवासरत पक्षियों को जीवन मिल सकेगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply