आष्टा । गांव मालीखेड़ी के एक युवक की फेसबुक पर आरोपी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसारमालीखेड़ी निवासी कृपाल सिंह मालवीय पिता नंदराम मालवीय ने थाने में जाकर आवेदन देकर शिकायत की थी। इसमें बताया था कि चन्नौठा निवासी आरोपी राजेंद्र चौधरी ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री कमलनाथ पर अभद्र टिप्पणी कर कमेंटस किए थे। पुलिस ने फरियादी के आवेदन पर से आरोपी राजेंद्र चौधरी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
