अंकुश विश्वकर्मा
हरदा खिरकिया। मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को नगर मे चुनावी सभा को संबोधित करने आऐंगे। मुुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी अधिकृत कार्यक्रम के अनुसार वे हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.45 को आएंगे। हेलीकॉप्टर उतारने के लिए वार्ड नं 10 में हेलीपैड बनाया गया है। यहां से वे कार द्वारा समीप ही नार्मदीय ब्राम्हण धर्मशाला के सामने बाफना कंपाउंड मे बनाये गए सभास्थल पर पहुंचेंगे। जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ केबिनेट मंत्री पीसी शर्मा, सुखदेव पांसे, हीरालाल सिलावट और कमलेश्वर पटेल भी रहेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.45 को हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाऐंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चैबंद किया है।वहीं एसडीएम ने विभिन्न तहसीलदारों और नायब तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। पूर्व विधायक आर के दोगने ने बताया कि सीएम हेलीपैड से सभा स्थल पहुंचेंगे। रास्ते में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे। सभा मे दस हजार से अधिक लोगों की आने की उम्मीद है।