National

मुस्लिम परिवार के सदस्यों को पीटे जाने की घटना के दो दिन बाद इलाके में तनाव

गुरुग्राम में लोगों के एक समूह द्वारा एक मुस्लिम परिवार के सदस्यों को पीटे जाने की घटना के दो दिन बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को अरैस्ट किया है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हिमांशु गर्ग ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए इलाके में पुलिस की गश्त व तैनाती बढ़ा दी गई है। समुदाय के सदस्य शमशाद के घर के बाहर जमा हो गए, जिसे भीड़ ने निशाना बनाया था। डीसीपी ने बताया कि एक शख्स को क्रिकेट गेंद लगने के बाद दोनों समुदाय के युवकों के बीच बहस छिड़ गई थी।

गर्ग ने बताया, “इसके बाद बड़ी संख्या में नशे में धुत लोग घर के बाहर इकट्ठा हुए तथा लाठी-डंडों, तलवारों, लोहे की छड़ों, पानी के पाइप व हॉकी स्टिक से हमला किया । उन्होंने चार लोगों को पीटा है । वे उन्हें तब तक पीटते रहे जब तक कि इनमें से एक आदमी बेहोश नहीं हो गया । बेहोश आदमी की पहचान शाहिद के रूप में हुई है । शाहिद व अन्य घायलों को भी सिर में चोट आई है । ” पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर छह लोगों को अरैस्ट किया है ।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply