Bhopal Breaking news Latest News MP Polictics National

मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों के लिए कर दिए 2 बड़े ऐलान, खुश हो जाएगा दिल – Breaking news mohan Yadav cabinet hike Dearness Allowance for State Government employees also approve transfers from 1 may 2025 check details

Mohan Yadav Cabinet Decisions : मोहन कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए दो बड़े ऐलान किए गए. सरकार ने महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी गई है. अब प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान भत्ता मिल…और पढ़ें

मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों के लिए कर दिए 2 बड़े ऐलानमोहन कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी दे दी गई है…

भोपाल. मोहन कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए दो बड़े फैसले लिए गए. एक तो महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी गई है. अब कर्मचारियों को केंद्र के समान भत्ता मिलेगा. दूसरा बड़ा फैसला यह है कि ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी दे दी गई है. 1 से 30 मई तक ट्रासंफर होंगे. मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो 30 मई तक प्रक्रिया पूरी करें. एक हजार से अधिक विभागीय पद होने पर 10 परसेंट ट्रांसफर होंगे. दो हजार से अधिक पद हैं तो 5 फीसदी के ट्रांसफर होंगे. विभाग सामान्य प्रशासन विभाग के साथ मिलकर स्वयं की ट्रांसफर नीति बना सकता है. मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश दोनों मिलकर दो हजार मेगावाट का सोलार प्लांट बनाएंगे. कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के 7.30 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया है. इससे सरकार पर 175 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा. प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए 2024 से 3% और 1 जनवरी 2025 से 2% महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किश्त को भी मंजूर दी गई है. एरियर का भुगतान पांच समान किश्तों में होगा. इसे जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक दिया जाएगा.

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply