Sports

मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान टीम से छुट्टी

कराची। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल नहीं किया गया हैं। वैसे आमिर और आसिफ अली अभी भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो सकते हैं क्योंकि इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाक टीम में शामिल किया गया हैं।

इंजमाम उल हक के नेतृत्व वाली चयन समिति ने टीम की घोषणा की। मोहम्मद आमिर का टीम से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा था क्योंकि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से उनका प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा है। 23 संभावित खिलाड़ियों को दो दिवसीय फिटनेस और मेडिकल टेस्ट

से गुजरना पड़ा था। अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हाफिज को टीम में लिया गया है लेकिन उन्हें इसके लिए फिटनेस टेस्ट क्लियर करनी होगी। हाफिज को इस वर्ष की शुरुआत में हाथ में चोट लगी थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी की डेडलाइन के अनुसार टीम घोषित कर दी। वैसे उसके पास 22 मई तक टीम में बदलाव करने का अधिकार रहेगा।

टीम : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आबिद अली, बाबर आजम, शोएब मलिक, हैरिस सोहेल, मोहम्मद हाफिज (फिटनेस साबित होने पर), शादाब खान, इमद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहिन अफरीदी, जुनैद खान, मोहम्मद होसनैन।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply