संयुक्त राष्ट्रः उत्तर-पश्चिम यमन के एक ग्रामीण इलाके में एक अस्पताल पर मंगलवार को हुये एक हवाई हमले में सात लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए।
यह जानकारी अंतररराष्ट्रीय सहायता संगठन सेव द चिल्ड्रेन ने दी है। अस्पताल की सहायता करने वाले अंतररराष्ट्रीय सहायता संगठन ने एक बयान में बताया कि मृतकों में चार बच्चे शामिल हैं।
इसके अलावा दो लोग लापता हैं। सेव द चिल्ड्रेन ने बताया कि सादा शहर से करीब 100 किलोमीटर दूर रिताफ ग्रामीण अस्पताल के प्रवेश द्वार के नजदीक एक पेट्रोल पंप पर एक मिसाइल दागी गई।
यह घटना मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 9.30 बजे हुई।