Entertainment

ये दो शख्स हैं ऐश्वर्या राय के लिए सबसे ज्यादा खास, जानें उनके नाम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान कई मशहूर फिल्मों में काम किया है, इतना ही नहीं ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती से कितनों को घायल किया है ये कह पाना मुश्किल हैं। एक बार एक बातचीत के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बातचीत में अपनी निजी जिंदगी के कुछ राज खोले हैं। जिसे सुनने के बाद आप एक बार तो हैरान हो जाएंगे। ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक मैगजीन से बातचीत के दौरान अपने जीवन से जुड़ी अनकही बातें शेयर की थी।

जब उनसे दैनिक जीवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि, मेरा जीवन व्यस्तताओं से भरा है, मेरे दिन का अधिकतम हिस्सा मेरी बेटी आराध्या बच्चन के साथ बीतता है।

इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने बताया था कि अराध्या उनकी बहुत अच्छी दोस्त है साथ वो उसे अच्छी बातें भी सिखाती रहती हैं।

अगर हम ऐश्वर्या राय बच्चन के ​फिल्मों की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म फन्ने खां में देखा गया था। इसमें उनके साथ अनिल कपूर, राजकुमार राव और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर लंबे समय बाद एक साथ स्क्रीन पर नजर आए थे लेकिन दोनों की फिल्म ने बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि वो जल्द ही संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म में नजर आएंगी। हालांकि इस पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है। क्योंकि इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply