उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा ‘तिलमिलायेंगे ये लोग क्योंकि इनके कुकर्मो का प्रत्यक्ष प्रमाण मैं हूं.’ उमर अब्दुल्ला ने कहा था, ‘बीजेपी ने एक ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है जो न सिर्फ आतंकी हमले का आरोपी है बल्कि स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर बाहर है. अगर उनकी स्वास्थ्य स्थिति जेल में रहने के लिए उचित नहीं है तो चुनाव लड़ने के लिए कैसे है?’ इसके बाद अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी को अब मंदिर-मस्जिद पर वोट नहीं मिल रहे. इसीलिए उन्होंने भोपाल से आतंकवाद की आरोपी को टिकट दिया. इस पर पलटवार करते हुए साध्वी ने कहा था कि गनीमत है कि उन्होंने ये नहीं कहा कि साध्वी को तत्काल फांसी पर लटका देना चाहिए, क्योंकि इनका षड्यंत्र तो यही था।
