Achievements Health News Saksiyat social

रमजान स्पेशल: रोज़ा तोड़ के एक मुस्लिम भाई ने अपने हिन्दू भाई की जान बचाई।

आसाम में रमजान के दौरान एक मोहब्बत और सौहार्द की मिसाल देखने को मिली है, एक मुस्लिम शख्स ने एक हिंदू लड़के के लिए रोजा तोड़ा और उसकी जान बचाई।
असम के मंगलदोई के पानुल्लाह अहमद एक फेसबुक पेज के सदस्य हैं। इस पेज का नाम है ‘टीम ह्यूमैनिटी – ब्लड डोनर्स एंड सोशल एक्टिविस्ट इन इंडिया’, उनके दोस्त तापिश भगवती ने उनका रेफरेंस एक प्राइवेट अस्पताल को दिया था। वहां रंजन गोगोई नाम के शख्स को ब्लड की जरूरत थी। उनका ट्यूमर का ऑपरेशन था। वहां से पानुल्लाह को कॉल आया। वो तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए। पहले उन्होंने रोजा तोड़ा और फिर रक्तदान किया
बता 8 मई की है। पानुल्लाह और तपिश को पता चला कि रंजन को ब्लड की जरूरत है। पहले उन्होंने कई अन्य लोगों से पूछा पर मौके पर कोई मौजूद ना हो पाया। लिहाजा पानुल्लाह ने ही रक्तदान करने का फैसला किया। दोनों गुवाहटी के एक प्राइवेट अस्पताल में काम करते हैं और रेगुलर ब्लड डोनर्स भी हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply