भोपाल आज दिनांक 11 मार्च जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून ने चुनाव आयोग से लोकसभा चुनाव की तारीखों को रमज़ान महा से आगे ईद के बाद चुनाव कराने की मांग की है हाजी मोहम्मद हारून ने चुनाव आयोग से मांग की है कि 6 मई से रमज़ान का पवित्र महा शुरू होगा जो जून तक चलेगा जिसमे मुस्लिम समाज के दिन चार्य में परिवर्तन हो जाता है जिसका असर लोक सभा चुनाव में मुस्लिम वोटों पर पड़ेगा जिस पर चुनाव आयोग को पुनः विचार कर चुनाव की तारीखों में परिवर्तन कर ईद के बाद कि कोई दिनांक लोक सभा चुनाव के लिए ते करने पर विचार करना चाहिए हाजी हारून ने कहा कि एक बड़ी संख्या मुस्लिम समाज के लोगो की भी चुनाव प्रचार में लगती है पर रमज़ान में रोज़ो के वजह से उनके कार्य करने में दिकत आएगी दूसरी और मुस्लिम समाज के महिला पुरुष सभी रोज़ो में होंगे ऐसे में वोट डालने में लंबी कतारों का सामना करना मुस्लिम समाज की महिलाओं और बुज़र्ग वर्ग के लिए मुश्किल होगा जिसको चुनाव आयोग को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव की तारीख़ में परिवर्तन करने पर विचार करना चाहिए
