Bhopal Breaking news

रमज़ान के पवित्र महा से लोकसभा चुनाव की तारीख़ ईद बाद करने की जमिअत उलमा मध्यप्रदेश ने की चुनाव आयोग से मांग

भोपाल आज दिनांक 11 मार्च जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून ने चुनाव आयोग से लोकसभा चुनाव की तारीखों को रमज़ान महा से आगे ईद के बाद चुनाव कराने की मांग की है हाजी मोहम्मद हारून ने चुनाव आयोग से मांग की है कि 6 मई से रमज़ान का पवित्र महा शुरू होगा जो जून तक चलेगा जिसमे मुस्लिम समाज के दिन चार्य में परिवर्तन हो जाता है जिसका असर लोक सभा चुनाव में मुस्लिम वोटों पर पड़ेगा जिस पर चुनाव आयोग को पुनः विचार कर चुनाव की तारीखों में परिवर्तन कर ईद के बाद कि कोई दिनांक लोक सभा चुनाव के लिए ते करने पर विचार करना चाहिए हाजी हारून ने कहा कि एक बड़ी संख्या मुस्लिम समाज के लोगो की भी चुनाव प्रचार में लगती है पर रमज़ान में रोज़ो के वजह से उनके कार्य करने में दिकत आएगी दूसरी और मुस्लिम समाज के महिला पुरुष सभी रोज़ो में होंगे ऐसे में वोट डालने में लंबी कतारों का सामना करना मुस्लिम समाज की महिलाओं और बुज़र्ग वर्ग के लिए मुश्किल होगा जिसको चुनाव आयोग को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव की तारीख़ में परिवर्तन करने पर विचार करना चाहिए

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply