, जबलपुर. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को शहर में माहौल थोड़ा गर्म हो गया. दरअसल शंकरशाह वार्ड के भाजपा संयोजक वीरेंद्र पटेल के निजी वाहन को गोरखपुर पुलिस ने अधिग्रहित कर लिया. जिसके बाद हंगामा मच गया. आरोप है कि भाजपा नेता व वकील वीरेंद्र पटेल के साथ पुलिस ने अभद्रता व मारपीट भी की. इसकी जानकारी लगते ही सांसद राकेश सिंह व तमाम भाजपा नेता गोरखपुर थाना पहुंच गये और धरना दे दिया.
भाजपा संयोजक एवं अधिवक्ता वीरेंद्र पटेल ने बताया कि वह अपनी कार से दोपहर ढाई बजे निकले थे कि तभी गोरखपुर पुलिस ने वाहन अधिग्रहित कर लिया.
टीआइ उमेश तिवारी को अपना परिचय देते हुए कार अधिग्रहित किए जाने की वजह पूछी तो वह भड़क गए और मेरे साथ मारपीट की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि दबाव बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई भाजपा कार्यकर्ताओं पर की जा रही है.
कई घंटे चला हंगामा
अधिवक्ता के साथ टीआई द्वारा मारपीट की खबर पाकर सीनियर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी पहुंच गए. अधिवक्ताओं ने अविलम्ब कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. लगभग छह घंटे तक हंगामा चलता रहा. मौके पर एएसपी संजीव उईके और राजेश त्रिपाठी पहुंचे थे. वहीं सीनियर बार एसोसिएशन के सचिव हरप्रीत सिंह रूपराह ने बताया कि प्रकरण की जांच के लिए हाईकोर्ट बार के उपाध्यक्ष पारितोष त्रिवेदी, जिला बार के सचिव राजेश तिवारी, पूर्व जिला बार सचिव मनीष मिश्रा व पीडि़त वीरेंद्र पटेल की पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है.